Teri Payal Ki

by Anuradha Paudwal

Anuradha Paudwal (born 27 October 1954) is an Indian playback singer who works in Bollywood. She was awarded the Padma Shri, India's fourth-highest civilian award, by the Government of India in 2017. She is a recipient of the National Film Award and a four-time winner of the Filmfare Award.




तेरी पायल की झंकार
छेड़ गयी ऐसे मन के तार
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
तेरी पायल की झंकार
छेड़ गयी ऐसे मन के तार
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
तेरी पायल की झंकार
झुम छन झुँ चम्
चम् चनन चानन
गुनगुरु चमके जब चम्  चम्
मेरी साँस साँस गए सरगम
जाने मन में चोथ मैडम मैडम
कोई और नहीं
है प्रीत मेरी मेरा प्रीतम
झुम छन झुँ चम्
चम् चनन चानन

जब से देखा तेरा रूप हसीं
कुछ तेरे सिवा अब याद नहीं
ो कुछ तेरे सिवा अब याद नहीं
तेरी नज़र गयी ऐसे दिल छू
मैं देखु जिदर बस तू ही तू
ो मैं देखु जिदर बस तू ही तू
मुड़ के देखा मेरी और
ो मूढ़ के देखा मेरी और
उठा मन से ऐसा शोर
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
हो ओ तेरी पायल की झंकार

एक चोर चोर मेरे मन का चोर
देखे ऐसे ऐसे देखे मेरी और
उठे मन में शोर
उठे मन में शोर जाने कैसा शोर
जाने अंग अंग जाने क्या तरंग
उठे क्या उमंग मैं तो उधिति जाऊ
मै तो उधिति जाऊ फिर पवन संग
बदल के पास क्या यही है प्यार
तू चले तो धरती गगन चले
तेरे साथ ये सारा चमन चले
ो तेरे साथ ये सारा चमन चले
तू झुम के ले जब अंगडाई
जाती है तरने तन्हाई
ो जाती है तरने तन्हाई
तेरा धुप छाव सा रूप
तेरा धुप छाव सा रूप
घटा से जैसे छनती धूप
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
हो ओ तेरी पायल की झंकार
छेड़ गयी ऐसे मन के तार
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
के हम तो लुट गए
कसम से मिट गए
हो ओ तेरी पायल की झंकार.

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind

© Lyrics.com